Haryana Police Academy NH44 Madhuban,Karnal, Haryana Contact:-0184-2380101



प्रेस नोट:

 

प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैफे-91 की सौगात

19 मई 2023 मधुबन:

हिपा की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने किया कैफे 91 का लोकार्पण

       

        हरियाणा पुलिस अकादमी में महिला प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों के लिए कैफे 91 नाम से कैफे आरंभ किया गया है। इसका लोकार्पण लोक प्रशासन संस्थान गुरुग्राम की महानिदेशक श्रीमती चंद्रलेखा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कैफेे का संचालन अकादमी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर चंद्रलेखा मुखर्जी ने कहा कि यदि ईमानदारी से किसी काम को करने का विचार करते हैं और इसके लिए मेहनत करते हैं तो वह काम अवश्य ही पूरा होता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मिले फुर्सत के पलों में प्रशिक्षणार्थी यहां चाय की चुस्की के साथ अपने साथियों से बातचीत कर कर सकते हैं औरअपनी थकान को दूर कर सकते हैं। इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने इस पहल के लिए अकादमी निदेशक की प्रशंसा की तथा इसमें सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

               इस अवसर पर डॉ सीएस राव ने कहा कि कैफे 91 महिला प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों की सुविधा व कल्याण को देखते हुए बनाया गया है। उन्होंने इसके लोकार्पण पर स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। इस कैफे में चाय-कॉफी के साथ-साथ खाने के लिए ताजा फल, जूस, जलेबी, समोसा, केक, वैज व ग्रिल्ड सैडविच, कैपुचिनो, कैफे लट्टे, ब्लैक कॉफी व सूप की व्यवस्था रहेगी। इस कैफे में कुल्हड चाय की विशेष रूप से व्यवस्था होगी। इस अवसर पर अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अकादमी निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक पुष्पा, जिला उप-न्यायवाादी अनीता रानी, जिला उप-न्यायवादी सुरेन्द्र, पुलिस उप-अधीक्षक सुनील कुमार आलडिय़ा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, अकादमी स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

                           


फोटो कैप्शन-

फोटो संख्या-1 अकादमी में कैफे-91 का लोकार्पण करते हुए लोक प्रशासन संस्थान गुरूग्राम की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी

फोटो संख्या-2 अकादमी में कैफे-91 का लोकार्पण अवसर पर संबोधित करते हुए लोक प्रशासन संस्थान गुरूग्राम की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी

फोटो संख्या-3 कैफे की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्र्शिक्षणार्थी