Haryana Police Academy NH44 Madhuban,Karnal, Haryana Contact:-0184-2380101



प्रेस नोट:

 

पुलिस अकादमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस

 

10 दिसम्बर 2022 मधुबन:

सामान्य जन के मानव अधिकारों की करें रक्षा :  जस्टिस एस के मित्तल

        मानव अधिकारों के प्रति पुलिसकर्मियों में जागरूकता के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक् जस्टिस श्री एसके मित्तल मुख्य अतिथि तथा एनएचआरसी में स्पेशल मॉनीटर व पूर्व पुलिस अधिकारी सुधीर चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाईयों से आए प्रतिभागियों ने पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। यह प्रतियोगिता हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सहयोग से आयोजित की गई। एचएचआरसी के सदस्य दीप भाटिया तथा एमडीयू, रोहतक  में प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह निर्णायक मण्डल की सदस्य रहीं।  इस अवसर पर एचएचआरसी के रजिस्ट्रार कुलदीप जैन भी उपस्थित रहे।

                विशिष्ट अतिथि व निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकारों की पालना करने से पुलिसिंग बेहतर होती है। हरियाणा पुलिस ने हमेशा मानव अधिकारों के सरंक्षण को बढ़ावा दिया है। हरियाणा पुलिस गंभीरता के साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करती रही है। उन्होंने कहा कि वें मानव अधिकार हितैषी हरियाणा पुलिस का सदस्य रहे हैं और उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष के रूप में प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा की। 

                निर्णायक मण्डल के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सुखद अनुभव है। हरियाणा मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए सत्त कार्य कर रहा है। आयोग, शिकायत पर विवेकपूर्ण निर्णय लेता है जिससे पुलिस व प्रशासन में सच्चाई के साथ कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलता है। निर्णायक मण्डल की सदस्या डॉ शालिनी सिंह ने अपने विचार रते हुए कहा कि मानव अधिकारों का संरक्षण करने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उसमें मानवीय मूल्यों का विकास होता है। इसलिए हमें मानव अधिकारों को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। प्रतियोगिता में रोहतक मण्डल की उप-निरीक्षक साक्षी ने प्रथम, उप-निरीक्षक किरण ने द्वितीय तथा हिसार मण्डल के प्रधान सिपाह संदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

                 अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल, अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव की ओर से तथा अपनी ओर से मुख्य अतिथि, निर्णायक मण्डल तथा अतिथिगण स्वागत किया। अकादमी की जिला उप-न्यायवादी अनिता रानी ने निर्णायक मण्डल का परिचय कराया। पुलिस उप-अधीक्षक अरविंद ने धन्यवाद संबोधन प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला बागवानी अधिकारी डॉ मदन लाल ने भी प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


फोटो कैप्शन:-

फोटो संख्या 1 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एसके मित्तल।

फोटो संख्या 2 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एसके मित्तल प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए।

फोटो संख्या 3 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट करते श्री सुधीर चौधरी पूर्व पुलिस अधिकारी ।

फोटो संख्या 4 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस  मुख्य अतिथि के साथ प्रतिभागियों का समूह चित्र।