प्रेस नोट:
पुलिस अकादमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस
10 दिसम्बर 2023 मधुबन:
मानव अधिकारों के प्रति पुलिसकर्मियों में जागरूकता के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर तामिलनाडू के पूर्व पुलिस प्रमुख और लोक शिकायत आयोग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अध्यक्ष रहे अशोक कुमार मुख्य अतिथि थे। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार सुनील कुमार चौधरी ने विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मण्डल अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। एमडीयू, रोहतक में प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह तथा चतुर्थ वाहिनी, एचएपी, मधुबन की आदेशक पुष्पा निर्णायक मण्डल की सदस्य रहीं। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सहयोग से डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर अकादमी द्वारा आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मण्डलों व आयुक्तालयों के प्रतिभागियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस को समय के साथ अपना पेशेवर दक्षता बढ़ाते रहना चाहिए। इससे कानून के दायरे में रहते हुए कर्तव्यपालन करने में आसानी होती है और मानव अधिकारों का संरक्षण भी होता है। उन्होंने कहा कि नागरिक की सेवा और उसके कल्याण को लक्ष्य मानकर यदि सरकारी कर्मचारी डयूटी करता है तो उसे नागरिकों से सम्मान मिलता है। ऐसे लोक सेवक का आचरण मानव अधिकारों के संरक्षण में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि लोक सेवक को अपनी विश्वसनीयता कायम रखनी चाहिए और समर्पण भाव से कर्तव्य पालन करें। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पुलिसिंग में किसी जांच या मामलों के अन्वेषण में प्रक्रियाओं का पालन करे ऐसा करने से सभी पक्षों के अधिकारों का संरक्षण करने के साथ-साथ स्वयं के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएंगे। उन्होंने उपस्थितों से अपील करते हुए कहा कि पेशेवर जीवन में समर्पण और सुचिता बनाए रखें इससे न केवल खुशी मिलेगी बल्कि विभाग की भी छवि और अच्छी होगी। उन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों की भागीदारी के लिए सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी।
निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने अपने
संबोधन में कहा कि मानव अधिकार के सरंक्षण से एक
स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण होता है। निर्णायक
मण्डल सदस्य डॉ शालिनी सिंह ने प्रतिभागियों को उनकी
प्रस्तुति के संबंध में मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर
अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण ङ्क्षसह ने अपने विचार रखते
हुए कहा कि यदि हम अपने व्यवहार में न्याय को केन्द्र
में रखे तो मानव अधिकारों का संरक्षण स्वत: होता रहेगा।
उन्होंने अकादमी की ओर से मुख्य अतिथि व वशिष्ट अतिथि
को स्मृतिचिन्ह भेंट किए। आयोजन समिति के सदस्य
निरीक्षक ओमप्रकाश ने स्वागत संबोधन तथा मुख्य अतिथि
का परिचय कराया।
प्रतियोगिता में सहायक उप-निरीक्षक विकास कुमार अम्बाला
मण्डल तथा प्रधान सिपाही संदीप कुमार, हिसार मण्डल ने
संयुक्त रूप से प्राप्त किया। रोहतक मण्डल की
उप-निरीक्षक किरण ने द्वितीय तथा हरियाणा पुलिस अकादमी
की रैक्रूट सिपाही अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दक्षिण मण्डल के पंकज व रोहतक मण्डल की सिपाही कोविल
चतुर्थ स्थान पर रहे। टीम वर्ग में हिसार व अम्बाला
मण्डल विजेता रही जबकि रोहतक मण्डल द्वितीय तथा हरियाणा
पुलिस अकादमी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर अकादमी
के जिला उप-न्यायवादी सुरेन्द्र ङ्क्षसह, आयोजन समिति
के अध्यक्ष डीएसपी सुनील कुमार, अकादमी स्टाफ व
प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:-
फोटो संख्या 1 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक कुमार।
फोटो संख्या 2 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए।
फोटो संख्या 3 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट करते अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह।
फोटो संख्या 4 : हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार दिवस मुख्य अतिथि के साथ प्रतिभागियों का समूह चित्र।